Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj in Hindi: पित्त की थैली की पथरी निकालने के 8 अचूक आयुर्वेदिक इलाज

पित्त पथरी के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है?

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


क्या आपको भी पित्ताशय की परेशानी हैं? अगर हैं तो आज का यह Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj लेख आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होने वाला हैं। पित्ताशय, पित्त की थैली या गॉलब्लैडर शरीर का एक छोटा सा हिस्सा होता हैं। यह लीवर के पीछे होता हैं और पित्ताशय का मुख्य काम पित्त या डाइजेस्टिव फ्लूइड को एकत्रित करना, उसे पित्त नळी से छोटी आंत में निकलना होता हैं। डाइजेस्टिव फ्लूइड लीवर मव बनता हैं और इसका आकार नाशपाती की तरह होता हैं। कई बार पित्ताशय में पथरी की समस्या हो जाती हैं इस लिए हमने आज के इस पित्त की थैली में स्टोन का आयुर्वेदिक इलाज लेख को लिखा हैं जिसकी मदद से आप अपने पित्ताशय की समस्या को दूर कर सके। तो चलिए देखते हैं आज का यह पित्त पथरी के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है?

{tocify} $title={Table of Contents}

पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय


1. पित्त की थैली की पथरी के लिए एलोवेरा के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


एलोवरा में कई ऐसे गुण पाये जाते हैं जो हमे स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। पित्ताशय में पथरी होने पर भी इसका सेवन करना फायदेमंद हो सकता हैं।

2. पित्त की थैली की पथरी के लिए हल्दी चूर्ण के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


हल्दी के सेवन से पित्ताशय की पथरी को दूर किया जा सकता हैं। इसके लिए आप रोज 1 चम्मच हल्दि का सेवन कर सकते हैं। आप चाहे तो दूध या पाणी में मिलाकर भी हल्दी का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा।

3. पित्त की थैली की पथरी के लिए नारियल पानी के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


नारियल पाणी में मौजुद पोषक तत्व पित्ताशय की पथरी को दूर करने में फायदेमंद होता हैं। रोज सुबह नारियल पाणी पिने से इस रोग को खत्म किया जा सकता। नारियल पाणी पेट को साफ करता हैं, और सारे टॉक्सीस निकालने में मदद करता हैं।

4. पित्त की थैली की पथरी के लिए गिलोय के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


आयुर्वेद में पित्ताशय में पथरी होने पर गिलोय खाने की सलाह दि जाती हैं। इससे इस रोग को बेहद आसानी से ठीक किया जा सकता हैं। आप भी गिलोय को गोलियो या काढे के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन लंबे समय तक फायदा न होने पर डॉक्टर से सलाह ले।

5. पित्त की थैली की पथरी के लिए नीम और बड़ी इलायची चूर्ण के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


नीम और बड़ी इलायची के चूर्ण को मिलाकर खाने से पित्ताशय की पथरी को दूर किया जा सकता हैं। आप भी इसका सेवन करके अपने इस रोग को ठीक कर सकते हैं। यह पित्त की थैली में स्टोन का आयुर्वेदिक इलाज एकदम कारगर हैं।

6. पित्त की थैली की पथरी के लिए अदरक का रस के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


अदरक के रस में कई तरह के गुण पाये जयराम हैं जो पित्ताशय की पथरी को दूर करने में फायदेमंद होता हैं। इसके रस का नियमित रुप से सेवन करने पर कुछ ही Weeks में आराम मिलने लगता हैं।

7. पित्त की थैली की पथरी के लिए नींबू का रस के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


पित्ताशय की पथरी को दूर करने के लिए निंबू का सेवन करना भी फायदेमंद हो सकता हैं। इसके लिए आप रोज सुबह खाली पेट 1 ग्लास पाणी में निंबू निचोडकर इस पाणी को पी ले। इससे कुछ ही दिनो में आपको लाभ मिलने लगेगा।

8. पित्त की थैली की पथरी के लिए अरंडी ऑयल के फायदे

Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj
Pitt Ki Thaili Me Stone Ka Ayurvedic Ilaaj


अरंडी के तेल में मौजुद हीलिंग प्रॉपर्टीज पित्ताशय की पथरी को गलाणे में मदद करता हैं। आधा कप अरंडी का तेल ले और इसे गर्म करें। अब 1 कपडे में इस तेल को लगाये और अच्छी तरह से निचोड दे। पेट में लीवर जहाँ होता हैं वहा इस कपडे को रखे और कपडे को किसी दुसरे कपडे या प्लास्टिक शीट से ढक दे।

इसे भी पढ़िए:-
The Ayurvedic Tips

इस Theayurtips.com पर हम आयुर्वेदिक चिकित्सा, दैनिक जीवन के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, चमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, हिंदी में आयुर्वेदिक टिप्स, स्वस्थ शरीर के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, प्राकृतिक आयुर्वेद स्वास्थ्य टिप्स प्रदान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में Spam न करे अगर आपको Backlink चाहिए तो हमसे Contact करे हम आपको Backlink Provide करेंगे।

और नया पुराने