Patanjali Ulcer Ki 5 BEST Dawa: अल्सर को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा

Patanjali Ulcer Ki 5 BEST Dawa: अल्सर को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा

0

अल्सर की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Patanjali Ulcer Ki Dawa
Patanjali Ulcer Ki Dawa


आज हम इस Patanjali Ulcer Ki Dawa के विषय में बता करने वाले हैं और आपको इस ब्लॉग पोस्ट में अल्सर की 100% असरदर आयुर्वेदिक दवाई बतायेंगे जिसकी मदद से आप अपनी अल्सर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अल्सर को घाव कहा जाता हैं, क्या आपको यह पता था? यह घाव जब आपके अमाशय में हो जाता हैं तो इसे पेप्टिक अल्सर कहा जाता हैं। घाव शब्द से यह सामान्य रोग लगता हैं लेकिन पेट के अंदरुनी हिस्सो में घाव होणा आप समझ सकते हैं की कितना खतरनाक साबित हो सकता हैं।

शरीर के बाहरी हिस्से पर घाव का उपचार आसानी से किया जा सकता हैं, लेकिन अमाशय में घाव होणे पर उपचार में थोडी परेशानी आती हैं। यह रोग कई प्रकार का होता हैं, जैसे की गॅस्ट्रीक अल्सर, ड्युडीनल अल्सर Etc। हमने Patanjali Alcer Ki Dawa की संपूर्ण जानकारी यहा पर आपके साथ शेयर की हैं, आप इस दवाई को पढकर अपने इस्तेमाल में लेकरं आये।

{getToc} $title={Table of Contents}

अल्सर की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?


1. अल्सर में दिव्य कुटजघन वटी के फायदे

अल्सर के उपचार में यह आयुर्वेदिक दवा बहुत हि कारगर हैं, सिद्ध योग संग्रह में उल्लेखित यह दवा सांग्रहणी अतिसार और अल्सर के उपचार में उपयोग में ली जाती हैं। इस दवा का सेवन ठंडे पाणी के साथ दिन में 2 से 3 बार 2 और 2 गोली के रुप में किया जाता हैं। अल्सर की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि में यह दवा बहुत उपयोगी हैं।

2. अल्सर में नागकेसर एवं लोध्र त्वक चूर्ण योग के फायदे

लोध्र त्वक चूर्ण का इस्तेमाल नागकेशर चूर्ण, प्रवाल भस्म, मुक्त भस्म, शंख भस्म, और शुक्ती भस्म आदी का योग बनाकर भी अल्सर रोग में आयुर्वेदिक चिकित्सक इस्तेमाल करवाते हैं। पतंजलि स्टोर में ये सभी चूर्ण और भस्म आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

3. अल्सर में दिव्य अर्जुन चूर्ण के फायदे

अल्सर की बिमारी के उपचार के लिए यह चूर्ण फायदेमंद हैं, और यह आयुर्वेद की प्रमुख जडी-बुटी अर्जुन से निर्मित हैं। यह अमाशय की अंदरुनी दिवारो को जल्दी हि भरणे में मदद करती हैं। इके साथ हि यह टॉक्सीनस आदी से पेट अंदरुनी हिस्से की सुरक्षा करता हैं।

4. अल्सर में वत्सकादी चूर्ण के फायदे

यह अल्सर में अति फायदेमंद आयुर्वेदिक दवा हैं, यह सौफ, छोटी इलायची, धनिया और बिल्व जैसे औषधीय जडी-बुटी से मिलकर बनाई जाती हैं। ये सभी आयुर्वेदिक द्रव्य अल्सर में तुरंत राहत देने वाले होते हैं, अंत: वत्सकादी चूर्ण भी अल्सर में अति लाभदायक होता हैं।

5. अल्सर में दिव्य सूतशेखर रस के फायदे

पतंजलि दिव्य सूतशेखर रस अल्सर की बिमारी में प्रमुखता से उपयोग की जाती हैं। सूतशेखर रस पतंजलि, बैद्यनाथ ETC सभी आयुर्वेदिक फार्मसी में निर्माण की जाती हैं। पित्त की अधिकता, संग्रहणी, गुल्म और अल्सर आदी रोगो में प्रमुखता से इस्तेमाल किया जाता हैं।

अल्सर को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


पेट के अल्सर को ठीक करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?

पेट के अल्सर को ठीक करने का सबसे तेज़ तरीका पीपीआई (प्रोटॉन पंप इनहिबिटर), क्लैरीथ्रोमाइसिन और एमॉक्सिस्लिन ग्रुप की दवाएं की मदद से किया जा सकता हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्ष जरूर कर ले।

अल्सर के लिए कौन सा सिरप सबसे अच्छा है?

अल्सर के लिए सबसे बेस्ट एयूपेप सिरप कहा जाता हैं, यह सिरप पेप्टिक अल्सर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

अल्सर की टेबलेट कौन सी है?

अल्सर में पैनटॉप 40 टैबलेट का इस्तेमाल पेप्टिक अल्सर, गैस्ट्रोएसोफेजियल रिफ्लक्स डिज़ीज़ (जीईआरडी) और रिफ्लक्स एसोफेजाइटिस के साथ-साथ एसिडिटी, हार्टबर्न, एसिड रिफ्लक्स और निगलने में दर्द सहित इन स्थितियों से जुड़े लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है।

अल्सर में खाली पेट क्या खाना चाहिए?

अल्सर डाइट चार्ट में मूली, फूलगोभी, पत्ता गोभी और सेब का सेवन करना फायदेमंद माना जा सकता है।

क्या अल्सर में दूध पीना चाहिए?

अल्सर में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स ना खाएं तो बेहतर हैं, लेकिन आप गेहूं और जौ से बने फूड अधिक खाएं सकते हैं।

इसे भी पढिए:-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कमेंट में Spam न करे अगर आपको Backlink चाहिए तो हमसे Contact करे हम आपको Backlink Provide करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें (0)