Pachan Tantr Majbut karne Ke Liye Ayurvedic Dawa: पाचन के लिए कौन सी आयुर्वेदिक दवा सबसे अच्छी है?

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए 8 बेस्ट आयुर्वेदिक दवा

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा का उपयोग करने से पहले यह जान लिजिए की पाचन संबंधित समस्या कब आती हैं। दैनिक तणाव और अनहेल्दी फूड, अनियमित समय पर खाना, बहुत अधिक खाना या चलते फिरते खाना, हमारे खराब पाचन तंत्र का कारण बनता हैं। नतीजतन, हम में से अधिकांश लोग गैस, पेट फूलना, अपच, पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षणो का सामना करते हैं। इस पाचन तंत्र मजबूत करने की समस्या को दूर करने के लिए आज का यह Pachan Tantr Majbut karne Ke Liye Ayurvedic Dawa लेख लिखा हैं जो आपको मदद कर सके।

{tocify} $title={Table of Contents}

Pachan Tantra Majboot karne Ke Liye Ayurvedic Dawa in Hindi


1. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए एलोवेरा के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


पाचन शक्ती को दुरुस्त करने के लिए एलोवरा का सेवन करे, इसके सेवन से सभी तरह के पाचन संबंधित रोग दूर होते हैं। जिसमे पेट का अल्सर भी शामिल हैं, एलोवरा जेल को पाणी के साथ मिलाकर उपयोग किया जा सकता हैं।

2. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए धनिया पाउडर और सोंठ के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


2 चम्मच धनिया पाउडर और आधा चम्मच सौंठ को 2 ग्लास पाणी में अच्छी तरह से उबाल ले। जब ये पुरी तरह से पककर काढे के रुप ले ले तब आप इससे ठंडा कर ले। इस काढे को 4 से 4 चम्मच दिन में 3 टाइम ले, आपका खराब डाईजेशन सुधर जायेगा।

3. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए त्रिफला के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


त्रिफला कोलेन को साफ करने में काफी उपयोगी आयुर्वेदिक दवा हैं। यह 3 तरह की जडी बुटीयो का मिक्सचर हैं जैसे की आवला, विभतकी और हरितकी। त्रिफला पेट से टोक्सिन्स को बाहर निकलता हैं और गॅस और एसिडिटी की परेशानी में फायदेमंद साबित होता हैं।

4. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए सोंठ और सौंफ के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


जब भी आपका डाइजेशन खराब हो आप 1 चैथाइ चम्मच सौंठ, 1 चम्मच सौफ और इसमे आधा चम्मच मिश्री के दाने मिलाकर सुबह, दोपहर और शाम को खाये। इसे चबा चाबकर खाये इससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त रहेगी।

5. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए डाबर महाशंख वटी के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


डाबर महाशंख वटी एक उपयोगी आयुर्वेदिक दवा हैं जो अपच, एसिडिटी रिफ्लिक्स और सिने में जलन जैसी परेशानी को कम करती हैं। यह कली मिर्च, जैव और पिप्पली का मिश्रण हैं। इस Pachan Tantra Majboot karne Ke Liye Ayurvedic Dawa की डोज उम्र और हेल्दी कंडिशन के आधार पर ली जाती हैं।

6. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए जीरा के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


कमजोर पाचन शक्ती को मजबूत करने के लिए जिरा सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक दवाओ में से एक हैं। जिरा पाचन को बढाता हैं और गॅस, जी मचलाना, ब्लॉटिंग और पेट की जलन को कम करता हैं। यह ब्लड स्ट्रीम में पोषक तत्वों के अवशोषण को तेज कर्ता हैं और बडी आंत में पाणी के अवशोषण में मदद करके दस्त को कम करता हैं।

7. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आंवला के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


आवला पेट के लिए बेहद गुणकारी आयुर्वेदिक औषधी हैं। आवला पाउडर को 1 कप पाणी में मिलाये और खाली पेट इसका सेवन करे। यह पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा हैं और इसके पाचन संबंधित समस्याओ में फायदे मिलते हैं।

8. पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए अग्नितुंडी वटी के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा
पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवा


अग्नितुंडी वटी भी एक आयुर्वेदिक दवा हैं जिसका उपयोग बुखार होने और पाचन न होने पर किया जाता हैं। यह Pachan Tantra Majboot karne Ke Liye Ayurvedic Dawa आंतो की क्षमता मजबूत करने में मददगार हैं। इसमे डाइजेस्टिव हर्ब्स मिले होते हैं, और यह आंतो को ठीक करने में और अपच की समस्या से छुटकारा दिलाने में गुणकारी हैं। यह उपयोगी आयुर्वेदिक डाइजेस्टिव टॉनिक में से एक हैं।

इसे भी पढिए:-
The Ayurvedic Tips

इस Theayurtips.com पर हम आयुर्वेदिक चिकित्सा, दैनिक जीवन के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, चमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, हिंदी में आयुर्वेदिक टिप्स, स्वस्थ शरीर के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, प्राकृतिक आयुर्वेद स्वास्थ्य टिप्स प्रदान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में Spam न करे अगर आपको Backlink चाहिए तो हमसे Contact करे हम आपको Backlink Provide करेंगे।

और नया पुराने