Gas Aur Kabj Ki Ayurvedic Dawa Patanjali in Hindi: गैस और कब्ज के लिए पतंजलि की 9 आयुर्वेदिक दवा

Patanjali Medicine for Gas And Constipation in Hindi

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


आज के इस Gas Aur Kabj Ki Ayurvedic Dawa Patanjali in Hindi ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कब्ज की आयुर्वेदिक दवाई के विषय में पुरी जानकारी देने वाले हैं। कब्ज होणे पर व्यक्ती को पुरे सप्ताह में मुश्किल से 3 या इससे कम बार बाउल मुवमेंट होते हैं। मल भी कडवा और सुखा हो सकता हैं, कई बार मल त्याग करने में दर्द भी होता हैं। अधिकतर मामलो में यह कम समय के लिए होता हैं, और दवाईयो के सेवन से इसे ठीक किया जा सकता हैं। ऐसे कब्ज से राहत दिलाने के लिए Gas Aur Kabj Ki Ayurvedic Dawa Patanjali in Hindi फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}

कब्ज के लिए कौन सी पतंजलि दवा सबसे अच्छी है?


1. पतंजलि दिव्य चूर्ण

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


Patanjali Divya Churna Ke Fayde कब्ज के लिए एक बहुत कारगर दवाई हैं इसमे सक्रिय सामग्री के रुप में गुलाब फुल, काला दाना, सौंफ, सनय, सौंठ, छोटी हरड़ के साथ सेंधा नमक जैसी सामग्रियों को शामिल किया गया हैं। जो कब्ज में राहत दिलाते हैं, और इसके अलावा यह निष्क्रिय आंतो को सक्रिय करता हैं और आंतो की सफाई करता हैं।

पतंजलि दिव्य चूर्ण की सेवन विधी:

2 से 5 ग्राम शाम को सोते समय और सुबह नाष्टे से पहले गुणगुणे पाणी के साथ या डॉक्टर के अनुसार ले।

पतंजलि दिव्य चूर्ण की कीमत:

Patanjali Divya Churna 100gm (Pack of 3) की कीमत 155 रूपये है।

2. पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


Patanjali Divya Udarkalp Churna कब्ज के इलाज के लिए बहुत कारगर दवाई हैं, दिव्य उदरकल्प चूर्ण में मुलेठी, सौंफ , सनाय , सोंठ , छोटी हरण चीनी और रवंद चीनी जैसी सामग्री से बनाई हुई हैं। जो पेट दर्द, पेट फुलना और कब्ज की समस्याओ से राहत पहुंचाती हैं।

पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण की सेवन विधि:

2 से 5 ग्राम शाम को सोते समय और सुबह नाष्टे सर पहले गुणगुणे पाणी के साथ या फिर अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले।

पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण की कीमत: 

Patanjali Divya Udarkalp Churna 100gms, 300gms - Pack of 3 की कीमत 150 रुपये है।

3. दिव्य अविपत्तिकर चूर्ण

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


दिव्य अविपत्तिकर चूर्ण पेट में अंमल्ता को कम करता हैं, और बेचैनी से राहत देता हैं। यह गॅस बनने को कम करता है और आंतो की गती को प्रेरित करता हैं जिससे आपको कब्ज से राहत मिलती हैं।

4. पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


पतंजलि Divya Shuddhi Churna एक बेहद फायदेमंद आयुर्वेदिक दवाई हैं। जिसका उपयोग पेट में होणे वाले कब्ज पेट की खराबी और अपच के लिए किया जाता हैं। इस पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण में हरण ,बहेड़ा, भूमि अमला, टंकण भस्म, जीरा ,हींग और इन्द्रायण होता हैं जो की कब्ज जैसी समस्याओ के लिए बेहद उपयोगी होती हैं।

पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण की सेवन विधि:

2 से 5 ग्राम शाम को सोते समय और सुबह नाष्टे से पहले गुणगुणे पाणी के साथ या फिर डॉक्टर के अनुसार ले।

पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण कीमत: 

कब्ज, एसिडिटी, गैस, अपच के लिए दिव्य शुद्धि चूर्ण 100 ग्राम की कीमत 105 रूपये है।

इसे भी पढिए:-

5. दिव्य एसिडोग्रिट टैबलेट

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


Divya Acidogrit Tablets एक आयुर्वेदिक दवा हैं जो अपच, कब्ज, पेट फूलना, गैस्ट्रिक शूल, मतली और उल्टी के लिए उपयोगी हैं और शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करती हैं, और इम्युनिटी को भी बढाती हैं। यह गॅस के कारण होणे वाली सुजन से राहत देता हैं और पेट में एसीड स्तर को कम करता है। इस आयुर्वेदिक दवा का को साइड इफेक्ट नहीं हैं।

पतंजलि दिव्य एसिडोग्रिट टैबलेट की कीमत: 

पतंजलि दिव्य एसिडोग्रिट 60 टैबलेट - 1 का पैक की कीमत 255 रूपये है।

6. पतंजलि दिव्य उदरामृत वटी

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


Patanjali Divya Udramrit Vati कब्ज और पाचन संबधी समस्याओ के लिए बहुत हि कारगर आयुर्वेदिक दवाई हैं। इसमे पुनर्नवा ,मकोय ,भूमि ,आमला, चित्रक हरण, बहेड़ा, और सोंठ जैसी सक्रिय आयुर्वेदिक औषधी मिलाई गई हैं जो कब्ज के उपचार में रोगो और अन्य गॅस्ट्रीक विकारो में भी उपयोगी होती हैं।

पतंजलि दिव्य उदरामृत वटी की सेवन विधि:

पतंजलि दिव्य उदरामृत वटी के फायदे लेणे के लिए 2 गोली सुबह भोजन के बाद और 2 गोली शाम को भोजन के बाद सामान्य पाणी के साथ सेवन करे।

7. पतंजलि दिव्य हरीतकी चूर्ण

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


Patanjali Divya Haritaki Churna जो की छोटी हरड से बना होती हैं। हरितकी छोटी हरड का हि एक नाम हैं, हरड का इस्तेमाल कई सालो से आयुर्वेद चिकित्सा में कब्ज के उपचार के लिए किया जाता आ रहा हैं। पतंजलि दिव्य हरीतकी चूर्ण कब्ज के उपचार के लियर बेहद कारगर दवाई हैनिसके अलावा यह अपच और बवासीर जैसे रोगो के उपचार में फायदेमंद होता हैं।

पतंजलि दिव्य हरीतकी चूर्ण की सेवन विधि:

2 से 5 ग्राम शाम को सोते समय और सुबह नाष्टे से पहले गुणगुणे पाणी के सायच या फिर अपने डॉक्टर के अनुसार ले।

पतंजलि दिव्य हरीतकी चूर्ण की कीमत: 

पतंजलि दिव्य हरीतकी चूर्ण की कीमत 40 रूपये है।

8. पतंजलि दिव्य गैसहर चूर्ण

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


Patanjali Divya Gashar Churna एक बहुत हि प्रभावी पाचक औषधी हैं जो पाचन में सहायता करती हैं। यह पाचन एंजाइमों को बढाता है और स्वाभाविक रुप से पाचन संबधी विकारो को ठीक करता हैं। गॅस ऐकट्टी होणे से सिरदर्द और बेचैनी होती हैं, और यह चूर्ण एंटासीड गुणो वाले हर्बल पाउडर का एक संयोजन हैं। यह अम्लता को शांत करता हैं और गॅस और बेचैनी को दवा देता हैं। पतंजलि दिव्य गैसहर चूर्ण आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता हैं और भूख बढाता हैं।

पतंजलि दिव्य गैसहर चूर्ण  की कीमत:

पतंजलि दिव्य गैसहर चूर्ण 100 ग्राम (2 का पैक) की कीमत 165 रूपये है।

9. पतंजलि दिव्य लवणभास्कर चूर्ण

Kabj Ki Dawa Patanjali
Kabj Ki Dawa Patanjali


Patanjali Divya Lavan Bhaskar Churn एक पारंपरिक चूर्ण हैं जिसका इस्तेमाल कब्ज के उपचार के लिए किया जाता आ रहा हैं। यह कब्ज, गॅस और अपच के लिए बहुत फायदेमंद औषधी हैं, इसमे सैंधा नमक, काला नमक,धनिया, पीपल चोटी, पीपल मूल ,काला जीरा, तेजपत्र, समुंद्र नमक, काली मिर्च, जीरा और सौंठ जैसे अन्य सक्रिय सामग्रीयो का उपयोग किया गया हैं जो की कब्ज की समस्या को दूर करती हैं।

पतंजलि दिव्य लवणभास्कर चूर्ण की सेवन विधि:

2 से 5 ग्राम शाम को सोते समय और सुबह नाष्टे से पहले गुणगुणे पाणी के सायच या फिर अपने डॉक्टर के अनुसार ले।

पतंजलि दिव्य लवणभास्कर चूर्ण की कीमत:

पतंजलि दिव्य लवणभास्कर चूर्ण की कीमत 75 रूपये है।

कब्ज की दवा पतंजली पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


कब्ज की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

कब्ज की सबसे अच्छी दवा त्रिफला साबित होती हैं क्यूकी यह प्रभावी आयुर्वेदिक दवाओ में से एक हैं।

कब्ज के लिए कौन सा पतंजलि का रस अच्छा है?

आंवले का रस मल त्याग को उत्तेजित करता है और पुरानी कब्ज को ठीक करने में मदद करता है।

कब्ज का परमानेंट इलाज क्या है?

कब्ज का परमानेंट इलाज मेथीदाना, दूध, ईसबगोल, त्रिफला चूर्ण का सेवन और काला नमक और नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन करें।

कब्ज को जड़ से खत्म करने के लिए?

कब्ज को जड़ से खत्म करने में अरग्वधा या अमलतास आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

कब्ज की रामबाण दवा बताएं?

कब्ज खत्म करने कर लिए रामबाण इलाज त्रिफला चूर्ण इसबगोल, अश्वगंधा, घी, पपीता, हरड़, हरी सब्जियां और फल, खूब पानी पिएं और एक्सरसाइज करें इसकी मदद से कब्ज की समस्या कम हो जाती हैं।

गैस और कब्ज का रामबाण इलाज?

अदरक, इलायची और सौंफ को एक कप पानी में मिलाएं और एक चुटकी हींग भी डालकर इस पानी को दिन में 2 बार पीने पर आराम महसूस होने लगेगा।

इसे भी पढिए:-
The Ayurvedic Tips

इस Theayurtips.com पर हम आयुर्वेदिक चिकित्सा, दैनिक जीवन के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, चमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, हिंदी में आयुर्वेदिक टिप्स, स्वस्थ शरीर के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, प्राकृतिक आयुर्वेद स्वास्थ्य टिप्स प्रदान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में Spam न करे अगर आपको Backlink चाहिए तो हमसे Contact करे हम आपको Backlink Provide करेंगे।

और नया पुराने