Udarkalp Churna Benefits in Hindi: पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण के फायदे, नुकसान, उपयोग और कीमत

दिव्य उदरकल्प चूर्ण के फायदे, नुकसान, उपयोग और कीमत

Udarkalp Churna Benefits in Hindi
Udarkalp Churna Benefits in Hindi


आज की इस Udarkalp Churna Benefits in Hindi पोस्ट में हम पतंजलि की दिव्य फार्मसी द्वारा निर्मित दिव्य उदरकल्प चूर्ण के फायदे, नुकसान, उपयोग और कीमत के बारे में जिसमे हम बतायेंगे उदरकल्प चूर्ण से होणे वाले फायदे और इस आयुर्वेदिक चूर्ण का सेवन करने की विधी। 

{tocify} $title={Table of Contents}

उदरकल्प की सामग्री: Ingredients of Udarkalp Churna in Hindi

  • मुलेठी
  • रेवण्ड चिनी
  • सौफ
  • सनाय
  • सौंठ
  • हरड छोटी
  • चिनी

पतंजलि उदरकल्प चूर्ण के फायदे: Benefits of Patanjali Udarkalp Churna Hindi

पतंजलि उदरकल्प चूर्ण का प्रमुख काम पाचन और कब्ज दूर करने का है, और उदरकल्प चूर्ण के निम्न लाभ प्राप्त होते है।
  • उदरकल्प चूर्ण मल को ढिला करके शरीर से बाहर निकालने को सुगम बनाता है। यह आंतो के अंदर से पूर्ण सफाई करने का काम करता है।
  • खराब पाचन के कारण उत्पन्न गॅस इस चूर्ण के सेवन से दूर होती है।
  • मल त्याग की प्रक्रिया को ठीक करने के साथ ही यह चूर्ण भूख को जाग्रत करने का काम करता है। अच्छे से पेट के साफ हो जाने पर अगले भोजन का पाचन सुगम बनता है।
  • भोजन के उपरांत आफरा और गॅस अपच के ही सूचक है जिनको उदरकल्प चूर्ण के सेवन से दूर किया जा सकता है।
  • कब्ज के कारण धीरे-धीरे जठराग्नी मंद पडने लगती है और भूख कम लगणे लगती है। इस Udarkalp Churna के सेवन से अच्छे से पेट साफ होता है और जठराग्नी जाग्रत होती है जिससे भूख में बढोत्त री होती है और भोजन के पाचन में सुगमता होती है।

पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण की मात्रा और नुकसान: Side Effects of Patanjali Udarkalp Churna Hindi

किसी भी दवाई का उपयोग करने से पहले हमारे लिए यह जानना बहुत ही जरुरी होता है की इस दवा की कितनी मात्रा हमे इस्तेमाल करणी चाहिए। अगर हम किसी भी दवा का कम मात्रा का उपयोग करते है तो इससे हमे पूर्ण रूप से फायदा नहीं मिल पाता है। इसके अलावा अगर किसी दवा का अत्याधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है।

तो उससे हमे साइड इफेक्ट भी देखणे को मिल सकते है। अगर पतंजलि उदरकल्प चूर्ण की सही मात्रा की बात करे तो इसकी लगभग 2.5GM मात्रा खाना खान के बाद दिन में 2 बार प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा किसी भी दवा की मात्रा व्यक्तिगत तौर पर किसी व्यक्ती के स्वस्थ इतिहास पर भी निर्भर करती है। इसी कारण दवा के उपयोग से पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

पतंजलि उदरकल्प चूर्ण की क़ीमत: Patanjali Udarkalp Churna Price in Hindi

Patanjali Udarkalp Churna के 100GM के पॅक की कीमत 50 रुपये है, और इसको खरीदने के लिए आपको किसी भी डॉक्टर के पर्ची की जरुरत नहीं है।

इसे भी पढिए:-
The Ayurvedic Tips

इस Theayurtips.com पर हम आयुर्वेदिक चिकित्सा, दैनिक जीवन के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, चमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, हिंदी में आयुर्वेदिक टिप्स, स्वस्थ शरीर के लिए आयुर्वेदिक टिप्स, प्राकृतिक आयुर्वेद स्वास्थ्य टिप्स प्रदान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में Spam न करे अगर आपको Backlink चाहिए तो हमसे Contact करे हम आपको Backlink Provide करेंगे।

और नया पुराने